30 जून 2012


सेठ श्री नेमीचंद जी तोषनीवाल, जसवंतगढ़ का 18 वें राज्यस्तरीय भामाशाह सम्मान समारोह में राजस्थान के शिक्षा मंत्री श्री बृजकिशोर शर्मा द्वारा सम्मान किया गया, इस अवसर पर पंचायत राज मंत्री महेन्द्रजीत सिंह और शिक्षा राज्य मंत्री नसीम अख्तर इंसाफ भी मौजूद थे,
श्री तोषनीवाल ऐसे महापुरुष है जिनका जन्म मानो सेवा के लिए ही हुआ है गौशाला, हॉस्पिटल, और शाला भवनों के लिए और अन्य संशाधनो के लिए तोषनीवाल जी ने मानव मात्र की सेवार्थ खोलकर मदद की है, इस अवसर पर उन्होंने कहा की मेरे लिए सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है,